पीयू : इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए ट्रायल हुआ पूरा, खिलाड़ी कर रहे अप्रूवल का इंतजार
पटना यूनिवर्सिटी की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए विभिन्न कॉलेजों से खिलाड़ियों का ट्रायल पूरा कर लिया गया है
संवाददाता, पटना
पटना यूनिवर्सिटी की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए विभिन्न कॉलेजों से खिलाड़ियों का ट्रायल पूरा कर लिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से एथलेटिक्स के लिए आयोजित किये गये ट्रायल में गर्ल्स टीम के लिए सात और ब्वॉयज टीम के लिए नौ खिलाड़ियों का चयन किया गया है. लेकिन चयनित खिलाड़ियों को अब तक विश्वविद्यालय की ओर से प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए फाइनल अप्रूवल नहीं मिल है. खिलाड़ियों का कहना है की 26 से 30 दिसंबर तक भुवनेश्वर में प्रतियोगिता का आयोजन होना है लेकिन अबतक फाइनल अप्रूवल नहीं मिला है. विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी दीप नारायण ने बताया कि फाइल तैयार कर ली गयी है. जल्द ही खिलाड़ियों को फाइनल अप्रूवल मिल जायेगा. इसके अलावा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योग प्रतियोगिता के लिए भी ट्रायल पूरा कर लिया गया है. योगा ट्रायल में बालक और बालिका वर्ग में सात-सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की ओर से फाइनल अप्रूवल दे दिया गया है. योगा के लिए चयनित टीम 22 दिसंबर को भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है