पीयू : ऑल इंडिया योग प्रतियोगिता में प्रभात कुमार को मिला दूसरा स्थान

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योग प्रतियोगिता में पटना विश्वविद्यालय के छात्र प्रभात कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:39 PM
an image

संवाददाता, पटना

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योग प्रतियोगिता में पटना विश्वविद्यालय के छात्र प्रभात कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. योग प्रतियोगिता भुवनेश्वर के कीट विश्वविद्यालय में 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में पटना कॉलेज संस्कृत विभाग के छात्र प्रभात कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त करके रजत पदक अपने नाम किया है. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ दीप नारायण कुमार ने कहा कि प्रभात ने राज भवन द्वारा आयोजित बिहार राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इन्हें राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया था. ऑल इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, डीन प्रो अनिल कुमार, कुलसचिव प्रोफेसर शालिनी, प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार सिंहा, स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष डॉ चौधरी शरफुद्दीन, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो सुहेली मेहता, पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिन्हा, डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version