कैंपस : पीयू : आउटसोर्सिंग पर बहाल कर्मियों को दो माह से नहीं मिला वेतन

पटना विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग पर बहाल 178 कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:56 PM
an image

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग पर बहाल 178 कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन की मांग करने पर भी इनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. कर्मचारियों ने कहा कि हर बार की यह समस्या है कि वेतन का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है. महीने की 20 तारीख के बाद ही वेतन का भुगतान किया जाता है. अगस्त माह खत्म होने को है, लेकिन जुलाई महीने का वेतन भी अभी तक कर्मियों को नहीं दिया गया है. एक कर्मी ने बताया कि जब उच्च अधिकारी से मिलने जाते हैं, तो बिना कोई जवाब दिये लौटा दिया जाता है. वेतन समय पर नहीं मिलने के साथ ही त्योहार की छुट्टी के नाम पर कटौती भी की जाती है. जब भी विश्वविद्यालय में किसी त्योहार की छुट्टी होती है, तो उस दिन का मानदेय काट लिया जाता है. जबकि काम नियमित कर्मचारियों के बराबर ही लिया जाता है. कर्मियों का का कहना है कि अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी, तो कहा गया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ हुए समझौता का समय खत्म हो गया है. नया टेंडर निकाला जा रहा है. इसके बाद ही वेतन भुगतान किया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह के अंत में नया टेंडर निकाला जायेगा. पुराने टेंडर के आधार पर बहाल कर्मियों को जल्द ही बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.

इतने कर्मी आउटसोर्सिंग से किये गये हैं बहाल

श्रेणी- कर्मी

अनस्किल्ड- 111

सेमीस्किल्ड- 6

स्किल्ड- 12

हाइस्किल्ड- 38

असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 11

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version