कैंपस : पीयू : एलएलबी और एमएड में एडमिशन के लिए दूसरी मेधा सूची पांच सितंबर को होगी जारी
पटना विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी और एमएड में एडमिशन के लिए दूसरी मेधा सूची पांच सितंबर को www.pup.ac.in पर सुबह 10 बजे जारी की जायेगी
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी और एमएड में एडमिशन के लिए दूसरी मेधा सूची पांच सितंबर को www.pup.ac.in पर सुबह 10 बजे जारी की जायेगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से एलएलएम, पीजी इन पीएमआइआर, एमसीए, एमएलआइएस, बीएलआइएस, एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी और पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट में नामांकन के लिए भी दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी. जिन आवेदकों का द्वितीय मेरिट लिस्ट में नाम होगा, वे अपने लॉगइन आइडी व पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर और पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. दूसरी मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया छह से नौ सितंबर तक होगी. निर्धारित तिथि के अंतर्गत सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से अब तक एएलबी में 264, एलएलएम में 17, एमसीए में 33, एमएड में 39, पीएमआइआर में 39, बीएलआइएस में 33, एमएलआइएस में 35, एमएससी इन बायोटेक में 17 और पीजीडीआइएसएम में 28 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. दूसरी मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी यदि निर्धारित तिथि में एडमिशन नहीं लेते हैं, तो वे नामांकन से वंचित रह जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है