कैंपस : पीयू : सेमेस्टर टू के विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार

पटना विश्वविद्यालय की ओर से वोकेशनल कोर्स के सत्र 2023-26 और रेगुलर कोर्स के सत्र 2023-27 के विद्यार्थियों को सेमेस्टर टू के परीक्षा परिणाम का इंतजार है

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:49 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से वोकेशनल कोर्स के सत्र 2023-26 और रेगुलर कोर्स के सत्र 2023-27 के विद्यार्थियों को सेमेस्टर टू के परीक्षा परिणाम का इंतजार है. विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा के ढाई महीने बाद भी रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है. सेमेस्टर टू की परीक्षा 21 मई से 16 जुलाई तक आयोजित की गयी थी. विद्यार्थियों को परीक्षा परीक्षा परिणाम नहीं जारी होने की वजह से थर्ड सेमेस्टर में एडमिशन की चिंता सता रही है. विद्यार्थियों का कहना है कि रिजल्ट लेट आने पर एडमिशन भी लेट से होगा, इससे सत्र भी लेट होगा. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम बुधवार तक जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सत्र ऑन टाइम रहेगा और एडमिशन भी निर्धारित अवधि में ही लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version