Loading election data...

PU Student Union Election: प्रेसिडेंसियल डिबेट में पहुंचे अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी, बताई अपनी एजेंडा..

पटना यूनिवर्सिटी के तरफ से आज पटना साइंस कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रेसिडेंशियल डिबेट कराया गया. इसमें अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी पहुंचे हुए थे. इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपनी एजेंडा से छात्र- छात्रओं को अवगत कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 5:08 PM

पटना. पटना यूनिवर्सिटी के तरफ से आज छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रेसिडेंशियल डिबेट कराया गया. ये डिबेट पटना साइंस कॉलेज में हुआ. इसमें सभी अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी पहुंचे हुए थे. सभी ने अपनी एजेंडा रखी. पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन के तरफ से प्रत्येक उम्मीदवार को 7 मिनट का समय दिया गया था.

यूनिवर्सिटी ने कराया प्रेसिडेंशियल डिबेट

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अब दो दिन बचे हुए हैं. पटना यूनिवर्सिटी के तरफ से दो दिन पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट कराया जाता है. इस बार भी पटना यूनिवर्सिटी के अतंर्गत साइंस कॉलेज में प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन किया गया था. इस डिबेट में यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हुए थे. प्रत्याशी के संबोधन से पहले मंच से पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चौधरी सहित कई अधिकारियों ने अपनी बात रखी.

Pu student union election: प्रेसिडेंसियल डिबेट में पहुंचे अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी, बताई अपनी एजेंडा.. 4
अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों ने छात्रों को किया संबोधित

पटना यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंशियल डिबेट में अध्यक्ष पद के लिए सभी प्रत्याशियों ने मंच से छात्रों को अपने एजेंडा से अवगत कराया. इसके लिए 7 मिनट का समय निर्धारण किया गया था. प्रत्याशियों को नाम के पहला अक्षर के क्रम के अनुसार प्रत्याशियों को मौका दिया गया था. सबसे पहले आइसा से आदित्य रंजन ने मंच से छात्रों को संबोधित किया. दूसरे स्थान पर जदयू प्रत्याशी आनंद मोहन को बोलना था लेकिन वो उस समय उपस्थित नहीं थे. इस वजह से जनअधिकार छात्र परिषद से प्रत्याशी दीपांकर प्रकाश ने छात्रों को संबोधित किया. इसके बाद तीसरे स्थान स्थान पर जदयू से आनंद मोहन ने सभा को संबोधित किया.

Pu student union election: प्रेसिडेंसियल डिबेट में पहुंचे अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी, बताई अपनी एजेंडा.. 5
प्रशासन के तरफ से खास इंतजाम

इस तरह चाथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी मानसी झा फिर पांचवे स्थान पर एबीवीपी से प्रगति राज इसके बाद छठे स्थान पर छात्र राजद से साकेत कुमार ने अपनी बात रखी. अंत में सातवे स्थान पर एनएसयूआइ के प्रत्याशी शाश्वत शेखर ने अपनी एजेंडा को छात्रों के बीच रखा. हालांकि इस दौरान खूब हंगामा भी होता रहा. बीच में थोड़ी झड़प भी देखने को मिला. वहीं, इसके लिए प्रशासन के तरफ से भी खास इंतजाम किया गया था. साइंस कॉलेज के मैदान में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिसमें महिला पुलिस भी शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version