PU Student Union Election: मतदाता के चरणों में गिरकर वोट की अपील करते प्रत्याशी
जाप पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपांकर छात्राओं के कदमों में गिड़ पर कर अपने पक्ष में समर्थन देने की अपील कर रहे है. दीपांकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कई तरह के वादे भी कर रहे हैं.
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए 19 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हूए हैं. सभी उम्मीदवार और उनके समर्थक वोट के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, कोई बिरयानी और गोलगप्पे खिला रहा है तो कोई वोटरों के पैरों में गिर वोट की अपील कर रहे हैं. ऐसे ही अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार हैं दीपांकर प्रकाश. जाप पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपांकर छात्राओं के कदमों में गिड़ पर कर अपने पक्ष में समर्थन देने की अपील कर रहे है. दीपांकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कई तरह के वादे भी कर रहे हैं. दीपांकर का कहना है की छात्र छात्राओं को 24 घंटे मुफ़्त लाइब्रेरी एवं पटना में बन रहे मेट्रो में यात्रा की मुफ्त सुविधा मिलनी चाहिए .
जाप उम्मीदवार ने कहा कि जीतने के बाद वो अपने किए सभी वादों को पूरा करने के लिए काम करेंगे. इसके लिए वो वोटरों के सामने दोनों हाथ जोड़ कर और उनके कदमों में माथा टेक कर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं. जाप पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए खड़े उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश छात्राओं से अपील कर रहे हैं की वो उन्हें भारी मतों से विजय दिलाए. अब इस बात का फैसला तो 19 नवंबर को ही होगा की छात्र संघ के इस चुनाव में की पद पर कौन विजय होता है. हालांकि कोई भी उम्मीदवार प्रचार प्रसार में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहा है.