PU Student Union Election Live: जदयू समर्थित उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस
पटना यूनिवर्सिटी (PU Student Union Election) में छात्र संघ चुनाव को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है. सभी प्रमुख संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सेंट्रल पैनल के पदों पर उतारा है. इस बीच चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है. वोटरों को लुभाने के लिए कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है. छात्र संघ चुनाव से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...
मुख्य बातें
पटना यूनिवर्सिटी (PU Student Union Election) में छात्र संघ चुनाव को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है. सभी प्रमुख संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सेंट्रल पैनल के पदों पर उतारा है. इस बीच चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है. वोटरों को लुभाने के लिए कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है. छात्र संघ चुनाव से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ…
लाइव अपडेट
जदयू समर्थित उम्मीदवार पर जानलेवा हमला
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू के समर्थित अध्यक्ष पद उम्मीदवार आनंद मोहन की गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जीडीएस छात्रावास के पास उम्मीदवार पर यह जानलेवा हमला किया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.
छात्र जदयू समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में चलाया गया जनसंपर्क अभियान
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. प्रचार अभियान की शुरुआत पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज से हुई एवं बीएन कॉलेज, दरभंगा हाउस, पटना कॉलेज होते हुए पटना साइंस कॉलेज में समाप्त हुई.
निर्दलीय उम्मीदवार मानसी झा
निर्दलीय उम्मीदवार मानसी झा ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के साथ ही छात्र-छात्राओं का संघर्ष शुरू हो जाता है. यहां प्लेसमेंट सेल ऐक्टिव नहीं होने से काफी परेशानी होती है.
एबीवीपी अध्यक्ष पद की उम्मीदवार प्रगति राज
एबीवीपी से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार प्रगति राज ने ने बताया कि उन्होंने स्पोर्ट्स सेक्रेटरी रहते हुए क्या काम किए. उन्होंने कहा कि अब स्पोर्ट्स रूम में खेल सामग्री की कमी नहीं है.
प्रभात खबर छात्र संवाद के लिए उमड़ी छात्राओं की भीड़
छात्र संघ के पास केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की शक्ति नहीं
एनएसयूआइ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शाश्वत शेखर ने कहा कि कोई छात्र संगठन कहता है कि पीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दूंगा तू झूठ बोलता है, क्योंकि छात्र संघ को इतनी शक्तियां नहीं है. विश्वविद्यालय प्रबंधन के हस्तक्षेप से ही यह संभव हो सकता है.
बिरयानी खिलाकर मांगे जा रहे वोट
जाप अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी दीपांकर प्रकाश ने कहा कि चुनाव केवल पैसे के दम पर हो रहा है. उम्मीदवार बिरयानी खिलाकर वोट मांग रहे हैं. मैं छात्रों के लिए संगठन के माध्यम से लगातार लड़ता आया हूं, फीस बढ़ोतरी से लेकर अन्य सभी मुद्दों पर प्रबंधन के खिलाफ लड़ा हूं
किताब खरीदने में छात्रों को करना पड़ता है परेशानी का सामना
सबा कुतुब ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिनके पास किताब खरीदने के पैसे नहीं होते ऐसे में उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करता है. उन्होंने कहा जो प्रत्याशी जाति धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर कॉलेज के लिए काम करने के लिए सोच रहा है उसके लिए सपोर्ट करें
सबा कुतुब ने उठाया लाइब्रेरी का मुद्दा
AIMIM से उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार सबा कुतुब ने कहा कि मैं राजनीति से कोसों दूर रही हूं, मगर विश्वविद्यालय में समस्याओं को देखते हुए मुझे चुनाव में खड़ा होना पड़ा. 3 साल ग्रेजुएशन में लाइब्रेरी का चक्कर काटती रही लेकिन एक भी किताब नहीं मिली.
छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट नहीं हो पाता
छात्र जदयू नेता आनंद मोहन ने कहा कि प्लेसमेंट सेल एक्टिव नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट नहीं हो पाता है.
सरकार से नजरें मिलाकर संघर्ष करने वाला छात्र संघ चाहिए
आइसा उपाध्यक्ष विक्रमदित्य ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की परेशानी का मुद्दा उठाते हुआ कहा कि पटना विश्वविद्यालय का अपना शोध पत्र मैगजीन नहीं है. फीस बढ़ा दी गई लेकिन छात्र संघ ने कुछ नहीं किया. सरकार की चाटुकारिता करने वाला नहीं सरकार से नजरें मिलाकर संघर्ष करने वाला छात्र संघ चाहिए.
मगध महिला में घुस गए थे 5 मनचले एबीवीपी ने महिला एसआई नियुक्ति कराई
मगध महिला में 5 मनचले घुस गए थे. जिसके बाद एबीवीपी ने कदम उठाते हुए मौके पर महिला एसआई नियुक्ति कराई.
केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए
जदयू छात्र नेता नीतीश पटेल ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी को मिले केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री से मांग की थी. उन्होंने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के नाम पर पटना विश्वविद्यालय को ठगा गया. कैंपस में लड़कियों को पूरी सुरक्षा का अधिकार है.
डिबेट के लिए पहुंचे प्रत्याशी
प्रभात खबर छात्र संवाद कार्यक्रम के लिए मगध महिला कॉलेज कैंपस में पहुंचे उम्मीदवार
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
आनंद मोहन - छात्र जदयू
प्रगति राज - एबीवीपी
आदित्य रंजन - आइसा
मानसी झा - निर्दलीय
दीपांकर प्रकाश - जनअधिकार छात्र परिषद
साकेत कुमार - छात्र राजद
शाश्वत शेखर - एनएसयूआइ
मगध महिला कॉलेज में बोर्ड पेंटिंग बनाती छात्राएं
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के पक्ष में मगध महिला कॉलेज में छात्राएं बोर्ड पेंटिंग बना रही हैं.
मगध महिला कॉलेज के बाहर छात्रों की भीड़
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए प्रभात खबर द्वारा आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे छात्र
कुछ ही देर में शुरू होगा प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रभात खबर की तरफ से संवाद कार्यक्रम कराया जा रहा है. मगध महिला कॉलेज में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए मौके पर उम्मीदवार और उनके समर्थक के साथ ही छात्र भी पहुंचने लगे है. कुछ ही क्षणों में कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. इस कार्यक्रम में चुनाव में अध्यक्ष के पद के उम्मीदवार छात्राओं के सामने अपनी बातों को रखेंगे.
छात्र जदयू चलाएगा जनसंपर्क अभियान
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू के समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज से शुरू होकर बीएन कॉलेज दरभंगा हाउस पटना कॉलेज साइंस कॉलेज होते हुए लॉ कॉलेज तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. जनसंपर्क अभियान में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज युवा जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी श्याम पटेल जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया यादव जदयू प्रदेश सचिव मनीष यादव छात्र के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शादाब आलम मोहित प्रकाश युवा जदयू के प्रदेश महासचिव अरूण कुमार सिपाही छोटी पटेल चंद्र भास्कर मनीष कुमार राहुल या पुरुषोत्तम सहित दर्जनों छात्र एवं युवा जदयू के नेता उपस्थित रहेंगे.