संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के काउंसिल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से विद्यार्थियों के लिए सोमवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और स्नातकोत्तर विभाग से कुल 52 विद्यार्थियों को प्रबंधकीय पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसमें 23 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कंपनी द्वारा विद्यार्थियों को शुरू में एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिखाया गया और उसके बाद उनका साक्षात्कार लिया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल विद्यार्थियों का परिणाम 25 सितंबर को जारी किया जायेगा. इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के प्रो इंचार्ज प्रो एसबी लाल ने बजाज कंपनी के एचआर टीम अमृता घोष और विवेक कुमार आचार्य का स्वागत किया. प्रो लाल ने विद्यार्थियों को आगे भी इसी प्रकार के प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजनों को जारी रखने की बात कही. कंपनी की अमृता ने भी बजाज आलियांज कंपनी द्वारा प्लेसमेंट करने का आश्वासन दिया और विद्यार्थियों को साक्षात्कार से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है