पीयू : स्तुति प्रसाद अंग्रेजी, पीके खान जूलॉजी व प्रदीप बने समाजशास्त्र के हेड

पटना यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो अर्जुन कुमार का 31 जनवरी को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया. उनकी जगह अब प्रो डॉ स्तुति प्रसाद लेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:01 PM

संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो अर्जुन कुमार का 31 जनवरी को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया. उनकी जगह अब प्रो डॉ स्तुति प्रसाद लेंगी. वहीं, प्रो डॉ शहला यास्मीन की जगह डॉ पीके खान जूलॉजी के हेड बनेंगे. डॉ शहला यास्मीन का कार्यकाल भी 31 जनवरी को हेड के रूप में पूरा हो रहा है. इसके साथ समाजशास्त्र के पीजी हेड डॉ फैजल अहमद का भी कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो जायेगा. इनके स्थान पर डॉ प्रदीप कुमार को समाजशास्त्र पीजी का हेड बनाया गया है. तीनों हेड एक फरवरी को कार्यभार संभालेंगे और अगले तीन वर्ष तक या अपने रिटायरमेंट तक उक्त पद पर बने रहेंगे. इसकी अधिसूचना विवि के द्वारा जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version