कैंपस : पीयू : यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर 13 से तीन पाठ्यक्रम करेगा शुरू

पटना विश्वविद्यालय के यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से तीन रिफ्रेशर्स कोर्स की शुरुआत 13 नवंबर से की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 6:56 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से तीन रिफ्रेशर्स कोर्स की शुरुआत 13 नवंबर से की जायेगी. 13 दिवसीय रिफ्रेशर्स कोर्स में उर्दू, पर्शियन और अरेबिक विषयों में शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किये जायेंगे. बदलते हुए परिवेश में टेक्नोलॉजी में बदलाव को ध्यान में रखते हुए विषयों को बेहतर समझ विकसित करने की जानकारी दी जायेगी. यूजीसी द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार 13 दिवसीय पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति, विषय पर आधारित प्रतिवेदन व परीक्षा भी आयोजित की जायेगी. इस पाठ्यक्रम में अलग-अलग विषयों में महारत रखने वाले शिक्षक भी अपने अनुभवों को साझा करेंगे. मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से सभी पाठ्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version