24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विवि : यूजी में एडमिशन के लिए सात जून को जारी होगी पहली मेधा सूची

पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक (रेगुलर) व तीन वर्षीय स्नातक (सेल्फ फाइनेंस) कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया मंगलवार देर रात तक जारी रही. विश्वविद्यालय की ओर से पहली मेधा सूची सात जून को जारी की जायेगी.

पीयू- यूजी में एडमिशन के लिए आये 12102 आवेदन

संवाददाता, पटना :पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक (रेगुलर) व तीन वर्षीय स्नातक (सेल्फ फाइनेंस) कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया मंगलवार देर रात तक जारी रही. आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय रेगुलर कोर्स के लिए कुल 9910 आवेदन आये. वहीं तीन वर्षीय स्नातक सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए कुल 2192 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा एमबीए के लिए 103, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट के लिए 203 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय की ओर से इस बार 12वीं में प्राप्त अंक के आधार पर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. वहीं, एमबीए में डी मैट के स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. एमबीए में इंटरव्यू के आधार पर विद्यार्थियों का एडमिशन लिया जायेगा. इसके अलावा बैचलर ऑफ फाइन आर्ट कोर्स में टेस्ट आयोजित कर एडमिशन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से पहली मेधा सूची सात जून को जारी की जायेगी. पहली मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों का एडमिशन व काउसेलिंग 10 से 12 जून तक दिये गये कॉलेजों में आयोजित की जायेगी. दूसरी मेरिट लिस्ट 15 या 16 जून को जारी की जायेगी. दूसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार विद्यार्थियों की काउंसेलिंग 19 और 20 जून को निर्धारित केंद्र पर होगी. उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों का नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में आ गया है और वे समय पर नामांकन नहीं लेते हैं, तो नामांकन से वंचित हो जायेंगे. उन्हें दूसरी मेरिट लिस्ट में नामांकन का मौका नहीं मिलेगा. एडमिशन के समय विद्यार्थियों को ऑनलाइन पेमेंट स्लिप, एपलिकेशन अलोट लेटर व सभी डॉक्यूमेंट की ऑरिजिनल कॉपी लेकर आना अनिवार्य है. विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेज में कुल 4531 सीटें निर्धारित हैं.

कहां कितनी सीटें हैं निर्धारित

मगध महिला कॉलेज : 1136

बीएन कॉलेज : 1130पटना सायंस कॉलेज : 750

पटना कॉलेज : 930वाणिज्य महाविद्यालय : 585

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें