22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पीयू : आज बिहार की विरासत से रू-ब-रू होंगे विद्यार्थी

प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से शनिवार को बिहार की विरासत विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से शनिवार को बिहार की विरासत विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. विश्वविद्यालय के जयप्रकाश नारायण अनुषद भवन में आयोजित इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार सिंह और सम्मानित अतिथि के रूप में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय व पुरातत्व निदेशालय के निदेशक राहुल कुमार शामिल होंगे. सेमिनार में वक्ता के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक डॉ अजय कुमार मंजूल और उत्तर प्रदेश के रामकथा निदेशक डॉ संजीव कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. सेमिनार में विद्यार्थियों और शिक्षकों को बिहार के विरासत से रू-ब-रू कराते हुए यहां कि पौराणिक इतिहास और विरासत की खोज के साथ ही शोध कार्यों से भी अवगत कराया जायेगा. इसके साथ ही युवा पीढ़ी को विरासत के सरंक्षण और महत्व के बारे में जानकारी देते हुए. पुरातत्व के क्षेत्र में करियर के विभिन्न विकल्पों से भी अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें