संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जैव रसायन शास्त्र विभाग की ओर से शनिवार को इंडक्शन मीट के साथ ही क्लास की शुरुआत कर दी गयी. इस अवसर पर विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम और विभाग के नियमों से भी अवगत कराया गया. इंडक्शन मीट की अध्यक्षता जैव रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष व पटना विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर रजनीश कुमार ने की. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जैव रसायन विषय के पाठ्यक्रम व विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के नियम कानूनों की जानकारी दी और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के रैगिंग से जुड़े नियमों से भी उन्हें अवगत कराया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जंतु विज्ञान के प्राध्यापक प्रोफेसर जीबी चांद ने जैव रसायन के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से चर्चा की और इस विभाग के पूर्ववर्ती छात्रों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक डॉक्टर व्योमेश विभव ने किया. मौके पर शिक्षिका डॉ ज्योति रानी, डॉ अंजू व नये सत्र के विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है