24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू : सेंट्रल डिस्पेंसरी में नहीं हो रहा इलाज

पटना विश्वविद्यालय की सेंट्रल डिस्पेंसरी में डॉक्टर और स्टाफ की कमी होने से विद्यार्थियों को इलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की सेंट्रल डिस्पेंसरी में डॉक्टर और स्टाफ की कमी होने से विद्यार्थियों को इलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर और कंपाउंडर की कमी होने से विद्यार्थी मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल में मोटी रकम खर्च कर इलाज कराने को मजबूर हैं. सेंट्रल डिस्पेंसरी में डॉक्टर और स्टाफ के कुल 51 पद सृजित हैं. लेकिन छह डॉक्टर ही कार्यरत हैं. वहीं थर्ड ग्रेड के कुल 20 पदों में से चार और फोर्थ ग्रेड के कुल 16 पदों में से सिर्फ छह कर्मी कार्यरत हैं. इसके अलावा कंपाउंडर के कुल छह पदों में एक ही कंपाउंडर कार्यरत हैं. डॉक्टर और कंपाउंडर की कमी से कई बार विद्यार्थी इलाज कराये बैगर ही लौटने को मजबूर हो जाते हैं. मालूम हो कि सेंट्रल डिस्पेंसरी में अगले साल दो डॉक्टर और कम हो जायेंगे. दरअसल, डिस्पेंसरी में कार्यरत डॉ अशोक और डॉ एमके राय सेवानिवृत्त हो जायेंगे. छात्र संघ के अध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया कि सेंट्रल डिस्पेंसरी में डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों की बहाली के लिए कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हाल ही में इस संबंध में विवि के कुलाधिपति से भी मिल कर इस संबंध में बात की है. कुलाधिपति ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही डिस्पेंसरी में खाली पदों पर बहाली की जायेगी.

पिछले चार वर्षों से डिजिटल एक्स-रे मशीन पड़ी है खराब: सेंट्रल डिस्पेंसरी में एक्स-रे मैन्यूअल तरीके से ही किया जा रहा है. डिस्पेंसरी में पिछले चार वर्षों से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है. नयी मशीन और टेक्निशियन के पद खाली रहने से विद्यार्थियों को इलाज के लिए प्राइवेट डायग्नोसिस सेंटर जाना पड़ता है. इसके साथ ही विद्यार्थियों का कहना है कि डिस्पेंसरी में 60 प्रतिशत दवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन 40 प्रतिशत दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती हैं. सेंट्रल डिस्पेंसरी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल कुमार ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे की नयी मशीन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें