कैंपस : पीयू : आज यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर तीन पाठ्यक्रमों की करेगा शुरुआत

पटना विश्वविद्यालय के यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से तीन रिफ्रेशर्स कोर्स की शुरुआत बुधवार से की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 7:27 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से तीन रिफ्रेशर्स कोर्स की शुरुआत बुधवार से की जायेगी. इस अवसर पर पर्शियन विभाग की ओर से उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन आमिर सुबहानी और विशिष्ट अतिथि के रूप में मौलाना मजहरुल हक अरेबिक और पर्शियन विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रो इए अरशद और पूर्व प्रो वाइस चांसलर प्रो मो अंसारी मौजूद रहेंगे. 13 दिवसीय रिफ्रेशर्स कोर्स में ऊर्दू, पर्शियन और अरेबिक विषय में शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किया जायेगा. बदलते हुए परिवेश में जहां टेक्नोलॉजी के सपोर्ट और नये बदलाव को ध्यान में रखते हुए विषयों में बेहतर समझ विकसित करने की जानकारी दी जायेगी. यूजीसी द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार 12 दिवसीय पाठ्यक्रम में प्रतिभगियों द्वारा प्रस्तुति, विषय पर आधारित प्रतिवेदन एवं परीक्षा भी आयोजित की जायेगी. इस पाठ्यक्रम में अलग-अलग विषयों में महारत रखने वाले शिक्षक भी अपने अनुभवों को साझा करेंगे. मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से सभी पाठ्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version