कैंपस : पटना विश्वविद्यालय के स्नातक वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों पर मंडरा रहा खतरा
पटना विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के रिजल्ट देर से आने के बाद कई छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है.
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के रिजल्ट देर से आने के बाद कई छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. बीबीए सत्र 2021-2024 के छात्र दीपक कुमार ने बताया की हम लोगों के फाइनल इयर की परीक्षा ढाई महीने पहले हुई थी और उसका रिजल्ट सात अगस्त को जारी किया गया. देर से रिजल्ट जारी होने की वजह से कई छात्र पीजी में एडमिशन से लेने से वंचित रह गये हैं. छात्रों ने बताया कि इस संबंध में विद्यार्थियों ने डीन से मुलाकात भी की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकल पाया है. इस मामले को लेकर आज पटना विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने भी कुलपति से मुलाकात की, लेकिन कुलपति का कहना है की इस बात की जानकारी नहीं है. मनीष ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय छात्रों की बात नहीं सुनता है, तो छात्र राजभवन और कोर्ट की सहायता लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है