पीयू : महिला कराटे टीम रोहतक के लिए हुई रवाना

महिला कराटे टीम को विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने जीत की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:45 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की महिला कराटे टीम रोहतक (हरियाणा) के लिए शुक्रवार को रवाना हुईं. महिला कराटे टीम को विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने जीत की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया. कराटे टीम इंडिया लेवल इस्ट जोन कराटे में विजेता रही मगध महिला कॉलेज की रेणु कुमारी 12 राज्यों के प्रतिभागियों में अपना दबदबा बनाये हुये है. इन्हें राष्ट्रीय स्तर के मैच में भाग लेने के लिए हरियाणा भेजा गया है. इस खिलाड़ी के साथ टीम मैनेजर के रूप में हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राधेश्याम को भेजा गया है. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ दीपनारायण, प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार व अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version