संवाददाता, पटना:पटना विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक (रेगुलर) एवं तीन वर्षीय स्नातक (सेल्फ फाइनेंस) कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. विद्यार्थी यूजी के विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए अब 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन देने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गयी थी. अब तक विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए 10 हजार आवेदन आये. इनमें आठ हजार नियमित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए, जबकि दो हजार आवेदन सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए आये हैं. पीयू में नामांकन के लिए 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. वैसे छात्र, जो पटना विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन लेना चाहते हैं, वे पटना विश्वविद्यालय के बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां रेगुलर प्रोग्राम और वोकेशनल सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे. विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेज में कुल चार हजार पांच सौ 31 सीटें निर्धारित है.
कहां कितने सीटें है निर्धारित
मगध महिला कॉलेज : 1136
बीएन कॉलेज : 1130पटना साइंस कॉलेज : 750
पटना कॉलेज : 930वाणिज्य महाविद्यालय : 585
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है