संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के विभिन्न संकाय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के सभी विषयों में रेगुलर प्रोग्राम और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी है. वहीं सेल्फ फाइनेंस कोर्स एमएड व एलएलएम, एलएलबी और बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस और मास्टर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में नामांकन के लिए भी आवेदन करने की तिथि 18 जुलाई से बढ़ा कर 20 जुलाई कर दी गयी है. पीजी में नामांकन के लिए चार हजार के करीब आवेदन आये हैं. विश्वविद्यालय में पीजी के विभिन्न कोर्सों में 1803 स्वीकृत सीटें हैं. नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट pup.ac.in पर जा कर दिये गये लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक आवेदन के लिये शुल्क मात्र 1100 रुपये रखा गया है. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय ही आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है