कोरोना से चल रही लड़ाई में जनप्रतिनिधियों की हो रही उपेक्षा: तेजस्वी
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक में सरकार के स्वास्थ्य और आपदा विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों पर सवाल उठाये़ उन्होंने सरकार को कई सुझाव दिये़ उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने में जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया जा रहा है़
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक में सरकार के स्वास्थ्य और आपदा विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों पर सवाल उठाये़ उन्होंने सरकार को कई सुझाव दिये़ उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने में जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया जा रहा है़ अधिकारी जनप्रतिनिधियों की सुनते नहीं है़ं उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सेवा ली जाये.
नेता प्रतिपक्ष के सुझाव का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को जवाबदेही देने का आश्वासन दिया है़ नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में औसतन 1200 से 1300 ही जांच हो रही है, इसे बढ़ाकर तीन हजार से पांच हजार करना चाहिए़ बताया कि नोडल अधिकारियों के नंबर बंद है़ं लगता है तो अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता है.
उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि अप्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए आइवीआर सिस्टम वाले टेलीफोन नंबर जारी किये जाएं. ज्यादातर मजदूर कम पढ़े-लिखे हैं इसलिए उनको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में परेशानी हो रही है़