पटना. भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को संपन्न हुए दूसरे चरण के चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्र की सत्ता को बदलने का जनसंकल्प दूसरे चरण में और भी अधिक मजबूती से उभर कर सामने आया है. 2024 का चुनाव बिहार से लेकर पूरे देश में 2019 के ठीक विपरीत दिशा में बढ़ रहा है. तीसरे चरण में बदलाव का यह संकल्प और मजबूत होगा. बिहार समेत पूरे देश के मतदाताओं से तीसरे चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत को और अधिक ऊंचे स्तर पर ले जाने की भी अपील की. उन्होंने कहा वीवीपैट की शतप्रतिशत गिनती पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला निराशाजनक है. यह बेहद हास्यापद तर्क है कि इवीएम से बूथ कैप्चरिंग नहीं की जा सकती है. त्रिपुरा में कई बूथों पर 100 प्रतिशत से अधिक मतदान की रिपोर्ट मिली है. इससे कई प्रकार के संदेह प्रकट होते हैं. ऐसे में संविधान पर मंडराते खतरे के खिलाफ देश की जनता संविधान द्वारा प्राप्त अपने वोट के अधिकार के जरिए संविधान की रक्षा करेगी और तानाशाही को शिकस्त देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है