‘युवराजों’ की योजनाओं पर जनता ने पानी फेरा : राजीव

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा है कि यह चुनाव देश के विकास और विनाश के बीच है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 1:55 AM

संवाददाता, पटना

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा है कि यह चुनाव देश के विकास और विनाश के बीच है. पिछले छह चरणों के चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस चुनाव में विकास मीलों आगे चल रहा है. परिवार की जमींदारी बचाने के लिए सीना ठोक कर झूठ बोल रहे ‘युवराजों’ की योजनाओं पर जनता ने पानी फेर दिया है. लोगों को बरगलाने की उनकी सारी कोशिशें व्यर्थ हो गयी हैं. इसी बौखलाहट में इनके नेताओं ने फिर से इवीएम का राग अलापना शुरू कर दिया है. यहां तक कि उन्होंने निष्पक्ष रहने वाले राजभवन पर भी उंगली उठा दी है. राजीव रंजन ने कहा कि इस पूरे चुनाव में राजद-कांग्रेस के ‘युवराजों’ ने झूठ बोल-बोल कर अपने पैरों पर खुद से कुल्हाड़ी मार ली है. इनके सफेद झूठ ने लोगों के मन में एनडीए सरकार के प्रति विश्वास को और पक्का कर दिया है. इसके अतिरिक्त नीतीश सरकार के काम का श्रेय लेने के इनके प्रयासों ने यह साफ कर दिया है कि इनके पास अपना कुछ बताने के लिए है ही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version