– पहले चरण के लिए आज से सूचना का होगा प्रकाशन, 11 से 13 नवंबर तक नामांकन – 19 नवंबर को नाम वापसी, 26 नवंबर को होगा मतदान संवाददाता, पटना पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. बीडीओ कार्यालय में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. शनिवार को पहने चरण के मतदान के लिए सूचना का प्रसारण किया जायेगा. पहले चरण के लिए 26 नवंबर को बैलेट पेपर से मतदान होगा. 11 से 13 नवंबर तक नामांकन होगा. 19 नवंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. 26 नवंबर से तीन दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान होगा. कुल 6422 पैक्स में चुनाव होगा. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग मतपत्र पंचायतों पहले चरण में नामांकन की तिथि प्रत्याशियों की पहचान के लिए अलग-अलग प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र होंगे. अध्यक्ष पद के लिए लाल, पिछड़ा वर्ग (एनेक्सर-2) से प्रबंध समिति सदस्य के लिए हरा, अतिपिछड़ा वर्ग (एनेक्सर-1) से प्रबंध समिति सदस्य के लिए सफेद, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति से प्रबंध समिति सदस्य के लिए आसमानी और सामान्य वर्ग से प्रबंध समिति सदस्य के लिए नारंगी रंग के मतपत्र होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है