बंगाली अखाड़ा व रामकृष्ण आश्रम में शारदीय महापूजा आठ से
Patna News : लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा में विशुद्ध सिद्धांत विधि से पूजा-अर्चना होती है. मां दुर्गा की पूजा, चंडी पाठ और तंत्रधारक पद्धति, षष्ठी को कलश स्थापना होती है.
संवाददाता, पटना
लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा में विशुद्ध सिद्धांत विधि से पूजा-अर्चना होती है. मां दुर्गा की पूजा, चंडी पाठ और तंत्रधारक पद्धति, षष्ठी को कलश स्थापना होती है. शुरोद्यान पूजा अनुष्ठान समिति (बंगाली अखाड़ा), लंगरटोली के सभापति निशिथ कुमार बोस और उपाध्यक्ष अमित सिन्हा ने बताया कि इस बार शाादीय दुर्गापूजा आठ अक्तूबर से शुरू होकर 12 अक्तूबर तक चलेगा. वहीं, श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सर्वविद्यानंद ने बताया कि विशुद्ध सिद्धांत पंचाग के अनुसार आठ अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक आश्रम परिसर में श्री श्री दुर्गा पूजा मनायी जायेगी. पूजन समय आठ अक्तूबर (मंगलवार) : सांयकाल में श्री श्री शारदीय दुर्गादेवी का बोधन .
नौ अक्तूबर (बुधवार) : प्रातः 7:44 श्री श्री शारदीय दुर्गादेवी की षष्ठी पूजा का शुभारंभ और सांयकाल में आमंत्रण व अधिवास.
10 अक्तूबर (गुरुवार): प्रातः 7:37 मध्य में श्री श्री शारदीय दुर्गादेवी का नवपत्रिका प्रवेश और स्थापना व महासप्तमी पूजा का शुभारंभ.
11 अक्तूबर (शुक्रवार) : प्रातः 3:00 से 5:30 मध्य में श्री श्री शारदीय दुर्गादेवी की महाअष्टमी पूजा का शुभारंभ व समापन.
प्रातः 6:00 बजे कुमारी पूजा प्रारंभ
संधि पूजा प्रातः 6:36 बजे शुभारंभ तथा प्रातः 7:24 के मध्य में समापन. प्रातः 8 :42 में श्री श्री शारदीय दुर्गादेवी की महानवमी पूजा का शुभारंभ.
12 अक्तूबर (शनिवार) : महानवमी अधिक पूजा प्रातः 5:56 मध्य तक. बाद में प्रातः 7:15 से और पूर्वाहन के मध्य में श्री श्री शारदीय दुर्गादेवी की दशमी पूजा का समापन (दर्पण एवं कलश विसर्जन)
13 अक्तूबर 2024 (रविवार) : प्रतिमा विर्सजन संध्या 6:00 बजे
चंडीपाठ :- प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक. प्रसाद वितरण: पुष्पांजलि के बाद. भोग वितरण 10 अक्तूबर : महासप्तमी मध्याह्न 2:30 बजे से 5 बजे तक.
11 अक्तूबर : महाअष्टमी प्रातः 12:00 बजे से मध्याहन 2:30 बजे तक.
12 अक्तूबर : महानवमी प्रातः 12:00 बजे से मध्याह्न 2:30 बजे तक.
महासप्तमी व महाअष्टमी में न्यूनतम 350 रुपये प्रति भोग. महानवमी में न्यूनतम 450 रुपये प्रति भाेग. भोग कूपन लाना अनिवार्य है.
श्रीरामकृष्ण मिशन आश्रम
आठ अक्तूबर : श्री श्री देवी बोधन 6:30 बजे
नौ अक्तूबर : पष्ठी, प्रात: 5:30 बजे
कल्पारंभ व महाषष्ठी विहित पूजा, चंडीपाठ, सुबह 9:30 बजे.
आमंत्रण और अधिवास संध्या 6:30 बजे
10 अक्तूबर : महासप्तमी पूजा , प्रात: 5:30 बजे.
चंडीपाठ, सुबह : सात बजे.
11 अक्तूबर : महाष्टमी पूजा , प्रात: 5:30 बजे
चंडीपाठ , सुबह 6 बजे
कुमारी पूजा, सुबह 9 बजे
संधि पूजा, सुबह 11:43 से 12:31 बजे तक
12 अक्तूबर : महानवमी पूजा, प्रात: 5:30 बजे
चंडीपाठ , सुबह 6 बजे
हवन , सुबह 9:30 बजे
13 अक्तूबर : दशमी पूजा, प्रात: 6:30 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है