Loading election data...

पुणे के निर्माणाधीन मॉल में लोहे का स्लैब गिरने से बिहार के पांच मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

महाराष्ट्र के पुणे में एक निर्माणाधीन मॉल में लोहे का स्लैब गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गयी. ये सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे. वहींं इस हादसे में 2 और मजदूरों के जख्मी हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 1:57 PM

पुणे के यरवदा इलाके में एक बड़े हादसे में बिहार निवासी 5 मजदूरों की मौत हो गयी. मामला शास्त्रीनगर इलाके का है जहां एक निर्माणाधीन मॉल का स्लैब गिर गया और इसकी चपेट में वहां काम कर रहे मजदूर आ गये. पांच मजदूरों की जहां मौत हो चुकी है वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है और शोक जताया है.

पुणे के शास्त्रीनगर में गुरुवार की देर रात एक निर्माणाधीन मॉल का स्लैब गिर गया. बताया जा रहा है कि रात में मजदूर मॉल के लिए काम कर रहे थे. बेसमेंट में निर्माण का काम चल रहा था. अचानक लोहे का भारी स्लैब उनके ऊपर गिर गया. लोहे के 16 एमएम मोटे और वजनदार इस जाली के नीचे वहां काम पर लगे मजदूर दब गये. कई मजदूरों के शरीर में लोहे के ये सरिये घुस गये.

घटना की सूचना मिलते ही मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया. पांच मजदूरों की मौत इस हादसे में हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांट्रेक्टर के खिलाफ केस दर्ज होने की बात सामने आ रही है. वहीं तीन लोगों को हिरासत में लेने की सूचना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर शोक जताया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version