पंजाब नेशनल बैंक में लूट: उठो-उठो चलो अंदर चलो…अरे तू मोबाइल काहे निकाला…

पंजाब नेशनल बैंक पटना के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत सुल्तानपुर कोरैया गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से सोमवार को अपराधियों ने 21 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए. पढ़िए पूरी लाइव स्टोरी

By RajeshKumar Ojha | August 5, 2024 10:39 PM

पंजाब नेशनल बैंक में लूट. शटर गिराओ…शटर गिराओ, जल्दी. उठो…उठो, चलो अंदर चलो. अरे तू मोबाइल काहे निकाला रे. मोबाइल दो, नहीं तो यही भेजा खोल देंगे. तेज बन रहा है तू. चल अंदर…यह कहते हुए अपराधियों ने सभी बैंककर्मियों व ग्र्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर लूटपाट की.

बैंक में नो ड्यूज लाने गये बुजुर्ग सुदेश्वर सिंह ने बताया कि बैंक खुलने से पहले मैं पहुंच गया था. लोन लिया था, पूरा पैसा जमा होने के बाद नो ड्यूज लाने गया था. बैंक खुला और अंदर कुर्सी पर जाकर बैठ गया. बैंककर्मी से बात ही कर रहा था कि एक-एक कर तीन से चार अपराधी नकाबपोश आये और पिस्टल तान दिया. उनकी सिर्फ आंख दिख रही थी.

मैं बैठा था. मुझसे कहा कि उठो-उठो, चलो अंदर चलो…पांच की संख्या में बैंक स्टाफ थे और छह से सात की संख्या में ग्राहक. सभी को बैंक के एक कोने में बने कमरे में जाने को कहा. इस दौरान बैंक मैनेजर संतोष कुमार और कैशियर को अपराधियों ने पीटा भी, जिससे सभी डर गये. इतने में एक स्टाफ मोबाइल निकालने लगा. इतने में नकाबपोश बदमाश गुस्सा गया और कहने लगा कि अरे तू मोबाइल काहे निकाला, तेज बन रहा है. मोबाइल छीन तो सबका. इसके बाद सभी का मोबाइल ले लिया और कमरे में बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें… पटना मखाना महोत्सव: हर थाल तक पहुंचाया जायेगा मखाना, दूसरे राज्यों में निर्यात की होगी सुविधा

बंधनमुक्त होने के बाद ही बाहर निकल ग्राहक लगे चिल्लाने

करीब 10 मिनट तक बैंक के अंदर खटर-पटर की आवाज आ रही थी. एक-एक ड्रॉवर से लेकर अलमारी तक को खोलकर देखा. पूरा पैसा लेने के बाद एक ने कहा कि अरे, खोज तो सीसीटीवी का मशीनवा कहा लगल है. ये सभी बातें कमरे में बंद लोग सुन रहे थे. इतने में कुछ खींचने की आवाज आयी. जब घटना कर सभी अपराधी बाहर निकले और कमरे में बंधक बने सभी मुक्त हुए, तो देखा कि डीवीआर उखाड़ लिया गया है. घटना के बाद सभी अपना-अपना मोबाइल खोजने लगे और इसके बाद ग्राहक बाहर निकल चिल्लाने लगे. शोर की आवाज सुन देखते-ही-देखते बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जुट गयी.

टाइमलाइन

1- 10:30 बजे – लुटेरे बैंक के अंदर घुसे

2- 10:40 बजे- बैंक के अंदर लूटपाट कर सभी हुए फरार3- 11 बजे- लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस

4- 11:10 बजे- पुलिस के वरीय अधिकारियों का आना शुरू हुआ

Next Article

Exit mobile version