17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दो गंभीर घायल

Bihar News: पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में जहानाबाद के युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Bihar News: पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जहानाबाद के एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा पुनपुन बाईपास के पास हुआ, जब तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पटना से जहानाबाद जा रहे थे.

हादसा और मृतक की पहचान

घटना के अनुसार, बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए. इस दुर्घटना में पुष्कर कुमार नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक युवक की पहचान जहानाबाद जिले के ओखरी गांव निवासी पुष्कर कुमार के रूप में हुई है.

घायलों का इलाज

घायल युवकों को तत्काल पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं.

पुलिस कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुनपुन थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी वाहन चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़े: नौवीं फेल युवक ने किया कमाल, डिजिटल पेमेंट से पेट्रोल लेने वाली ATM मशीन का किया अविष्कार

परिजनों में शोक और न्याय की उम्मीद

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का कहना है कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और उन्हें न्याय की उम्मीद है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें