16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में 374 टन गेहूं की खरीद, नौ जिलों में नहीं खुला खाता

राज्यभर से बुधवार की शाम तक कुल 374 टन गेहूं की खरीद पैक्स में की गयी.

पटना.राज्यभर से बुधवार की शाम तक कुल 374 टन गेहूं की खरीद पैक्स में की गयी. नौ जिलों में अभी गेहूं खरीद का खाता नहीं खुला है. गेहूं खरीद 15 मार्च से शुरू है. एक माह बाद भी काफी कम मात्रा में खरीद हुई है. बेगूसराय, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, किशनगंज, मुंगेर, पूर्णिया और सहरसा जिले में अभी गेहूं खरीद का खाता नहीं खुला है. रोहतास में सबसे अधिक गेहूं की खरीद हुई है. यहां 62 टन गेहूं की खरीद की गयी है. भोजपुर में 33 टन, बक्सर में 39, मधेपुरा में 20, शेखपुरा में 22, शिवहर में 46 तथा सीतामढ़ी में 25 एमटी गेहूं की खरीद की गयी है.नवादा में एक टन, नालंदा में दो, मधेपुरा में 2.60 लखीसराय में 0.100 तथा खगड़िया में 0.500 टन की गेहूं की खरीद हुई है. मधेपुरा में 2.60, जमुई में 1.20, भागलपुर में 2.50 तथा पूर्वी चंपारण में 3.100 टन ही गेहूं की खरीद हुई है. इन जिलों में नाम मात्र की ही खरीद है.बुधवार की शाम तक राज्यभर से कुल 16 हजार 86 किसानों ने पैक्स में गेहूं की बिक्री के लिए आवेदन किया है. इसमें से अब तक 101 किसानों ने ही गेहूं की बिक्री की है. पूर्वी चंपारण में 837 में एक, गया में 837 में अभी एक भी किसान ने गेहूं की बिक्री नहीं की है. कैमूर में 608 में एक, मुजफ्फरपुर में 812 में दो, पटना में 601 में एक, रोहतास में 1009 में 25, समस्तीपुर में 576 में दो, सारण में 531 में दो, सीतामढ़ी में 805 में चार तथा पूर्वी चंपारण में 1007 में मात्र दो किसानों ने ही सरकारी व्यवस्था के तहत गेहूं की बिक्री की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें