स्थानीय स्तर पर खरीदी गयी दवाओं को भी डीवीडीएमएस पर करना होगा अपडेट

सभी सरकारी स्वास्थ्य अस्पतालों को बीएमएसआइसीएल द्वारा आपूर्ति की जा रही दवाओं के अलावा स्थानीय स्तर से खरीदी गयी दवाओं को भी ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) पोर्टल पर अपडेट करना होगा.

By Prabhat Khabar Print | June 1, 2024 1:03 AM

संवाददाता,पटना

सभी सरकारी स्वास्थ्य अस्पतालों को बीएमएसआइसीएल द्वारा आपूर्ति की जा रही दवाओं के अलावा स्थानीय स्तर से खरीदी गयी दवाओं को भी ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) पोर्टल पर अपडेट करना होगा. इससे दवाओं और चिकित्सकीय सामग्रियों की मांग और आपूर्ति प्रबंधन में सुगमता को पारदर्शी बनाया जा सकेगा. बीएमएसआइसीएल द्वारा कुल 151 किस्म की आवश्यक दवाओं को मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा उपयोग में आने वाली दवाओं को जिला स्वास्थ्य समिति या स्वास्थ्य संस्थानों को अपने स्तर से भी स्थानीय बाजार से खरीदने की अनुमति दी गयी है. यह निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी सिविल सर्जन को भेजा है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने दवाओं की मांग एवं वितरण की संपूर्ण प्रविष्टि डीभीडीएमएस पोर्टल के माध्यम से करना आवश्यक बताया है. इससे अस्पतालों में स्टॉक आउट की स्थिति न बने और हमेशा दवाएं मौजूद रहें. स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की सूची के अनुसार, दवाओं की उपलब्धता एवं मरीजों को प्रिस्काइव औषधियों के वितरण की शत प्रतिशत व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है. दवाओं की मांग एवं वितरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी यह कदम जरूरी माना गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version