Purnea: विश्नोई गैंग की धमकी के बाद पप्पू यादव ने मंगाई लैंड क्रूजर, रॉकेट लांचर का हमला भी होगा बेअसर

Purnea: पप्पू यादव को उनके एक करीबी दोस्त ने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट की है. बताया जाता है कि यह गाड़ी रॉकेट लॉन्चर हमलों तक को झेलने में सक्षम है.

By Ashish Jha | November 27, 2024 11:01 AM

Purnea: पटना. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर बड़ा अपडेट है. पप्पू यादव को उनके एक करीबी दोस्त ने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट की है. यह गाड़ी उनके पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय पहुंची, तो उसे देखने के लिए भीड़ जुट गयी. बताया जाता है कि यह गाड़ी रॉकेट लॉन्चर हमलों तक को झेलने में सक्षम है. पप्पू यादव का दावा है कि जब तक वह इस गाड़ी में रहेंगे, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित रहेगी.

अब तक मिल चुकी हैं 20 धमकियां

सांसद पप्पू यादव को अब तक 20 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसके बाद उनके आवास अर्जुन भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हथियारों की जांच के लिए सिक्योरिटी चेकिंग मशीनें लगाई गई हैं. वहीं 19 नवंबर को पाकिस्तान के एक मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल, मैसेज और ऑडियो के जरिए धमकियां मिलीं. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. उर्दू में लिखे मैसेज में उन्हें रॉकेट लॉन्चर से उड़ाने की धमकी दी गई. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क हाल के दिनों में कई हाई-प्रोफाइल धमकियों और हमलों में शामिल रहा है. बिश्नोई गैंग द्वारा लगातार मिल रही धमकियों ने पप्पू यादव की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पांच करोड़ की डिमांड

22 नवंबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव को पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला. कॉल में धमकी देने वाले ने कहा, “गोल्डी भाई ने कहा है, इससे 5 करोड़ मांगो. नहीं देगा तो मार दो.” पप्पू यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “RSS प्रमुख, कंगना रनौत, भाजपा के कई मंत्रियों और विधायकों को ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, लेकिन मेरी सुरक्षा बढ़ाने पर सरकार मौन है.”

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन

Next Article

Exit mobile version