पटना जंक्शन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बची पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस

पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन दो बोगियों के बीच कपलिंग टूट जाने के कारण बुधवार को पटना जंक्शन के आउटर पर तेज आवाज के साथ झटका खाते हुए रुक गयी. इससे यात्रियों में भगदड़ मच गयी और एक-दूसरे पर कूदते हुए ट्रैक से दूर भागने लगे.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 1:54 AM

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन के पास बुधवार को पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. चिरैयाटांड़ पुल के पास आउटर के पास तेज आवाज के साथ झटका खाते हुए ट्रेन रुक गयी. इससे यात्रियों में भगदड़ मच गयी और एक-दूसरे पर कूदते हुए ट्रैक से दूर भागने लगे. घटना के बाद लोको पायलट भी इंजन से उतरकर बोगियों को चेक करने लगे. लोको पायलट की मानें, तो दो बोगियों के बीच की कपलिंग टूट गयी थी. इससे बफर भी फंस गया था.

दानापुर मुख्यालय से मौके पर पहुंचे अधिकारी :

घटना के बाद पटना जंक्शन पर तैनात तमाम सुरक्षा अधिकारी और स्टेशन प्रबंधक से लेकर पूरी टीम वहां पहुंची. टीम ने हादसे की जानकारी तत्काल स्टेशन निदेशक और दानापुर कंट्रोल को दी. इसके बाद दानापुर मंडल मुख्यालय से भी कई बड़े अधिकारी जंक्शन पहुंचे. करीब 1:30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बफर व कपलिंग को ठीक कर इसे पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफाॅर्म पर लाया गया. इसके बाद संबंधित समस्या को पूरी तरह से ठीक किया गया. इस ट्रेन को लगभग 12:35 बजे हटिया के लिए रवाना किया गया.

डीआरएम ने जांच टीम बनायी :

दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने इस मामले की जांच के लिए टीम बना कर तत्काल इसकी संयुक्त रिपोर्ट देने को कहा. टीम में परिचालन व सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े अधिकारियों को शामिल किया गया है. हालांकि, देर रात तक इसकी रिपोर्ट नहीं आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version