काफी मान-मनौव्वल के बाद हुई थी सांसद पप्पू यादव की रंजीत रंजन संग शादी, अब रिश्तों में पड़ी दरार!
Bihar News: बिहार के सांसद पप्पू यादव की पत्नी कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन के एक बयान ने सबको चौंकाया है कि उनके और पप्पू यादव के बीच विवाद है. जानिए शादी से लेकर अबतक की कहानी...
Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का अपनी पत्नी राज्य सभा सदस्य रंजीत रंजन से विवाद चल रहा है. पिछले करीब दो साल से दोनों अलग-अलग रहे रहे हैं. सांसद रंजीत रंजन का बुधवार को इस संबंध में एक समाचार एजेंसी पर दिया बयान वायरल हुआ है, जिसमें वो अपने पति पप्पू यादव के साथ चल रहे विवाद को स्वीकारती नजर आ रही हैं. रंजीत रंजन ने कहा कि हमारे बीच में काफी विवाद है. दोनों की राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हैं. करीब दो साल से हम अलग-अलग रह रहे हैं.
पप्पू यादव की पत्नी के किस बयान ने चौंकाया?
रंजीत रंजन ने पप्पू यादव को धमकी मिलने और सरकार को सुरक्षा को लेकर लिखे पत्र पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले से उनके या उनके बच्चों को कोई लेना- देना नहीं है. यह बिलकुल विधि व्यवस्था और सरकार का मामला है.गौरतलब है कि रंजीत रंजन कांग्रेस की सांसद हैं और फिलहाल वो राज्यसभा की सदस्य हैं. इसके पहले वो सुपौल लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. वहीं, पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. इसके पहले भी वो पांच बार सांसद रह चुके हैं.
परिवार नहीं थे राजी, काफी कोशिशों के बाद हुआ था रिश्ता
आनंदमार्गी परिवार से आने वाले पप्पू यादव और सिख परिवार की बेटी रंजीत रंजन की शादी 1994 में हुई थी. विवाह समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद भी शामिल हुए थे. रंजीत रंजन टेनिस की खिलाड़ी रही हैं. रंजीत रंजन का परिवार और खुद रंजीत रंजन भी पप्पू यादव से शादी को तैयार नहीं थी. लेकिन, काफी कोशिशों के बाद यह रिश्ता मंजूर हुआ.
पति-पत्नी का सियासी सफर
पप्पू यादव छठी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं. इसके पहले वे 1991, 1996,1999,2004,2014 और 2024 में सांसद बने. इसके पहले वे एक बार विधायक भी रहे. वहीं रंजीत रंजन 2004 से 2009 तक तत्कालीन सहरसा लोकसभा सीट से सांसद रहीं. परिसीमन के बाद वे सुपौल लोकसभा सीट से 2014 में चुनाव जीतने में सफल रहीं. इसके बाद 2019 के चुनाव में पराजित हो जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें छत्तीसगढ़ से 2022 में राज्यसभा का सदस्य बनाया. फिलहाल दोनों पति-पत्नी सांसद हैं और अलग-अलग रह रहे हैं.