साढ़े तीन घंटे देर से चलेगी पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर

सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर तीन दिन रहेगी रद्द

By Radheshyam Kushwaha | March 5, 2020 4:34 PM

पटना: समस्तीपुर मंडल के अतर्गत बैजनाथपुर और दौरम मधेपुरा के बीच सात मार्च, 17 मार्च और 24 मार्च को वहां प्रीकास्ट स्लैब और आरसीसी सेगमेंट बॉक्स लगाये जाएंगे, जिसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कारण यात्रियों को परेशानी हो सकती है. वही कई ट्रेनों का समय परिवर्तन किया गया है. सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर 07 मार्च, 17 मार्च और 24 मार्च को निरस्त रहेगी. वही, पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर सात मार्च, 17 मार्च और 24 मार्च को साढ़े तीन घंटे देर से चलायी जायेंगी. जयनगर-कटिहार-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस सात मार्च, 17 मार्च, और 24 मार्च को सलौना-बैजनाथपुर के बीच 135 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version