बेऊर जेल में बंद अपराधी ने पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटने वालों का बनवाया था फर्जी आधार कार्ड, हुए कई खुलासे…
Purnia Tanishq Robbery: पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में लूट मामले की जांच जारी है. इसका बेऊर जेल से कनेक्शन भी सामने आया है. जानिए क्या खुलासे हुए.
Purnia Tanishq Robbery: पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से 3.70 करोड़ के ज्वेलरी लूटकांड को अंजाम देने से पहले फर्जी आधार कार्ड बनवाने का ठेका बेऊर जेल में बंद शिवम ने नवनीत सिंह को दिया था. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पटना में फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया था. इसी आधार कार्ड पर इन लोगों ने पश्चिम बंगाल से मोबाइल फोन व सिम कार्ड लिया था.
अपराधियों से मोटी रकम लेकर बनाया था आधार कार्ड
इस घटना को कुख्यात प्रशांत गौरव, चुनमुन झा सहित चार अपराधियों ने अंजाम दिया था. इन चारों के लिए फर्जी आधार कार्ड गोपालगंज निवासी आदित्य सिंह, गया निवासी साहिल सिंह, लखनऊ निवासी अंकित मिश्रा और डेहरी ओन सेन निवासी रौशन दुबे के नाम से बनाया गया था. इस आधार कार्ड को शिवपुरी स्थित लगन स्टूडियो के संचालक व दीघा के मिथिला कॉलोनी निवासी आयुष कुमार वर्मा ने बनाया था और अपराधियों से मोटी रकम ली थी.
ALSO READ: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव, जानिए प्रत्याशी को लेकर भाजपा की क्या है तैयारी…
जेल में बनता गया एक-दूसरे से कनेक्शन
बताया जाता है कि श्रीकृष्णापुरी थाने में दर्ज एक मामले में छह माह पहले बिट्टु सिंह और प्रशांत गौरव को भागलपुर जेल से रिमांड पर बेऊर जेल में लाया गया था. यहां उसकी मुलाकात सोना लूटेरा सुबोध सिंह से हुई थी. सुबोध सिंह ने इस काम को कराने की जिम्मेदारी शिवम सिंह को दी. इसी बीच सुबोध सिंह को पश्चिम बंगाल अपने साथ ले गयी और बैरकपुर जेल में बंद कर दिया. शिवम सिंह ने आगे की योजना तैयार की और हाथीदह निवासी नवनीत सिंह और सुजीत उर्फ नत्था को अपराधियों के फर्जी आधार कार्ड तैयार करने को कहा. इस पर नवनीत ने आयुष से संपर्क किया और उसने चारों का फर्जी आधार कार्ड बना कर दे दिया.
बेऊर जेल में बंद अपराधी ने रची थी लूट की साजिश
शिवम कुख्यात अपराधी है और सात साल से बेऊर जेल में बंद है. पुलिस को जब फर्जी आधार कार्ड मिला तो जांच शुरू की और आयुष और नवनीत को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आयुष के लगन स्टूडियो से एक दर्जन से अधिक हार्ड डिस्क, मोबाइल और सिमकार्ड आदि बरामद किया गया. बेऊर जेल में सुबोध सिंह, चंदन प्रिंस, प्रशांत गौरव, बिट्टु सिंह ने मिलकर तनिष्क शोरूम में लूट की साजिश रची.
बीटेक पास अपराधी भी लूट की साजिश में शामिल
चंदन प्रिंस बीटेक पासआउट है. इधर, नवनीत और आयुष से पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. फर्जी आधार कार्ड और अपराधियों से संबंध होने को लेकर शास्त्रीनगर थाना में मामले में आयुष कुमार, नवनीत कुमार, शिवम कुमार और सुजीत उर्फ नत्था पर केस दर्ज किया गया है.