इस चुनाव में मनेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ”लीड” करेंगे : श्रीकांत निराला संवाददाता,पटना पटना जिले के मनेर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे श्रीकांत निराला बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीकांत निराला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.उन्हें भाजपा प्रदेश सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने पार्टी की सदस्यता दिलायी और उनका पार्टी में स्वागत किया. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्री निराला ने दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा मनेर विधानसभा क्षेत्र से लीड करेगी. उन्होंने कहा कि लोगों को यह गलतफहमी है कि मनेर विधानसभा में भाजपा के कार्यकर्ता नहीं रहते हैं. उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह मेरी घर वापसी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. मनेर विधानसभा का इलाका पाटलिपुत्र लोकसभा का हिस्सा है. यहां से एनडीए से भाजपा के रामकृपाल यादव और महागठबंधन से राजद की मीसा भारती उम्मीदवार हैं. मिलन समाराेह में एमएलसी डा राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रवक्ता सुहेली मेहता और राजेश सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है