राजधानी के पुराने स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में लगाये जायेंगे पुश बटन

पटना शहर में लगे पुराने स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में पुश बटन लगाये जायेंगे. रिचार्ज करने के बावजूद बिजली कनेक्शन रिस्टोर नहीं होने की स्थिति में इस पुश बटन को दबा कर कनेक्शन को तत्काल बहाल किया जा सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 1:28 AM

पटना.पटना शहर में लगे पुराने स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में पुश बटन लगाये जायेंगे. रिचार्ज करने के बावजूद बिजली कनेक्शन रिस्टोर नहीं होने की स्थिति में इस पुश बटन को दबा कर कनेक्शन को तत्काल बहाल किया जा सकेगा. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी महेंद्र कुमार ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर एजेंसियों द्वारा लगाये जा रहे नये प्रीपेड मीटरों में यह व्यवस्था पहले से लागू है. चूंकि पटना शहर में प्रारंभिक फेज में ही स्मार्ट मीटर लगाये गये थे, इसलिए उनमें पुश बटन की सुविधा नहीं है. मीटर लगाने वाली एजेंसी इडीएफ को पुराने सभी प्रीपेड मीटरों में पुश बटन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने कहा कि हर हफ्ते मंगलवार और शुक्रवार को उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version