21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC में ही 100 से ज्यादा पद खाली, पुष्पम प्रिया का सवाल- युवाओं को कैसे मिलेगी नौकरी?

pushpam priya, bpsc job : बिहार में सरकारी नौकरी और रोजगार के मामले पर प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी लगातार सरकार पर हमलावर है. अब पुष्पम प्रिया ने आरटीआई के हवाले से नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. पुष्पम प्रिया ने बिहार के बीपीएससी मेन रिक्त पड़े सीटों को लेकर हमला बोला है.

बिहार में सरकारी नौकरी और रोजगार के मामले पर प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी लगातार सरकार पर हमलावर है. अब पुष्पम प्रिया ने आरटीआई के हवाले से नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. पुष्पम प्रिया ने बिहार के बीपीएससी मेन रिक्त पड़े सीटों को लेकर हमला बोला है.

पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘430 में 182 पद ख़ाली! BPSC पहले अपने कार्यालय में तो नियुक्ति कर ले, फिर तो बिहार के युवाओं की समय पर परीक्षा लेकर नौकरी दे पाएगा! माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, लोक सेवा / चयन आयोगों में सिर्फ़ टॉप लेवल पर कृपापात्रों को ही ईनाम मत दीजिये, सक्षम अधिकारी-कर्मचारी भी दीजिए!’

पुष्पम ने आग लिखा कि 2014 के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर विज्ञापन की नियुक्ति अभी तक पूरी नहीं! वेकैंसी नहीं निकलती, निकल जाए तो बिहार में एक अद्भुत BPSC है जो समय में नहीं अनंत में जीता है! मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आप 15 साल में बस इस संस्था को दुरुस्त कर देते तो बिहार के इतिहास में अमर हो जाते!

सीएम से किया ये अनुरोध- पुष्पम प्रिया चौधरी ने इसी के साथ सीएम नीतीश कुमार से एक अनुरोध भी किया है. पुष्पम प्रिया ने शिक्षक नियोजन को लेकर सीएम से अपील की है. पुष्पम ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश जी, आज ऑफिस समाप्ति से पहले 2 मिनट रूक जाएँ! बस एक फ़ोन, ज़रूरी है! 5 लाख ज़िंदगी ख़ुशी से झूम जाएगी. 94000 परिवार के युवक-युवतियों की शिक्षक नियुक्ति तय कर दें. सरस्वती-पूजा तक हो जाय तो विद्या-देवी की इससे बेहतर पूजा क्या होगी?’

Also Read: प्रदर्शन करने वालों को नहीं मिलेगी Sarkari Naukri, बिहार सरकार के इस फैसले की अमेरिकी अखबारों ने की आलोचना, पढ़ें क्या लिखा

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें