11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुष्पम प्रिया का चार साल बाद दिखा चेहरा, बिहार की राजनीति में पगड़ी के बाद मास्क भी उतरा

Pushpam Priya: बिहार की राजनीति में सीधे मुख्यमंत्री पद की दावेदार बन कर सुर्खियां बटोरनेवाली प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया ने नये वर्ष पर अपनी बिना मास्क वाली तस्वीर शेयर की है.

Pushpam Priya: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने की शपथ लेकर चेहरे पर मास्क लगानेवाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने कसम तोड़ ली है. सम्राट चौधरी की पगड़ी की तरह उनका मास्क भी उतर गया है. बिहार की राजनीति में सीधे मुख्यमंत्री पद की दावेदार बन कर सुर्खियां बटोरनेवाली प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया ने नये वर्ष पर अपनी बिना मास्क वाली तस्वीर शेयर की है. सोशल साइट पर अपनी ताजा तस्वीर के कारण पुष्पम प्रिया चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. लोग उनकी तस्वीर पर तरह-तरह के कामेंट कर रहे हैं.

चार साल पहले खायी थी कसम

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तरह ही कभी पुष्पम प्रिया ने भी कसम खाई थी कि जब तक वो नीतीश कुमार को सीएम पद से नहीं हटा देतीं, तब तक वो अपना मास्क नहीं उठाएंगी. साल 2020 में जब नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी की पार्टी हम और बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाई थी और खुद सीएम बने थे तब पुष्पम प्रिया ने यह कसम ली थी. उसके बाद से अक्सर पुष्पम प्रिया जब कहीं भी सार्वजनिक जगहों पर नजर आईं तो उनके चेहरे पर एक मास्क नजर आया, लेकिन साल 2025 में पुष्पम प्रिया ने चेहरे से मास्क उतार दिया है.

नहीं बताया मास्क उतारने का कारण

नये साल के मौके पर प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में पुष्पम प्रिया ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में वो बिना मास्क के नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पुष्पम प्रिया ने सिर्फ इतना ही लिखा, ‘2025 की शुभ बेला आई.’ पुष्पम प्रिया ने अपने चेहरे से अचानक मास्क क्यों हटा लिया, इसके बारे में उन्होंने फिलहाल कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन एक्स पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं जरूर दी हैं. रंजीत यादव नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘मास्क नहीं हटाना था. हैप्पी न्यू ईयर 2025’. कैलाश ठाकुर नाम क एक यूजर ने लिखा, ‘गजब अंदाज.’ मनीष पासवान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ढोल बजाओ रे दीदी मास्क लगाना भूल गई.’

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें