पुटा ने कुलपति को नये साल की दी बधाई

पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट करके नये साल की बधाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:10 PM
an image

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट करके नये साल की बधाई दी. प्रतिनिधमंडल में पुटा के अध्यक्ष प्रो अभय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो सरोज सिन्हा, प्रो शिव सागर, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ नम्रता व महासचिव डॉ विभाष रंजन शामिल रहे. पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव और मीडिया प्रभारी डॉ विभाष रंजन ने बताया की कुलपति का अभिनंदन करने के साथ पुटा कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय से जुड़े ज्ञापन सौंपे गये. इसमें मुख्य रूप से एसोसिएट से प्रोफेसर में प्रोन्नति, असिस्टेंट प्रोफेसर के लेवल 10 से 11 के लिए विज्ञापन निकालने, एरियर और चाइल्ड केयर लीव इत्यादि को पूरा करने का निवेदन किया गया. कुलपति ने तकरीबन सभी मामलों पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द ही इसे पूरा करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version