पटना विश्वविद्यालय : पूटा ने प्रोमोशन और चाइल्ड केयर लीव की मांग को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से गुरुवार को कार्यकारिणी समिति बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:26 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से गुरुवार को कार्यकारिणी समिति बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूटा के सदस्यों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके प्रोमोशन और चाइल्ड केयर लीव की विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की. बैठक में एसोसिएट लेवल से प्रोफेसर में प्रमोशन, असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 10 से 11 के लिए आवेदन आमंत्रित करने, एक वर्ष की सेवावधि पूरा किये शिक्षकों का प्रोमोशन, चाइल्ड केयर लीव, शिक्षकों का एरियर, एनपीएस अकाउंट में तात्कालिक व बैकलॉग गवर्नमेंट कंट्रीब्यूशन, पीएचडी इंक्रीमेंट्स, रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए आवेदन आमंत्रित करने के साथ अन्य मुद्दों पर आम सहमति बनी. पूटा ने इन सभी मांगों की पूर्ति के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है. पूटा के महासचिव सह मीडिया प्रभारी डॉ विभाष रंजन ने बताया कि कुलपति ने इन सभी मांगों पर ससमय कार्यवाही कर मांगों को पूरा करने का आग्रह किया गया है. बैठक की अध्यक्षता डॉ अभय कुमार ने की. बैठक में उपाध्यक्ष प्रो सरोज सिन्हा, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ नम्रता, कोषाध्यक्ष डॉ जियाउल हसन, महासचिव डॉ विभाष रंजन और पीजी विभागों के प्रतिनिधि डॉ ज्योति चंद्रा, डॉ कुमार सत्येंद्र यादव, डॉ सुप्रिया कृष्णन, डॉ रंजना, डॉ रमेश व अन्य लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version