Patna : नकली शराब को असली बनाने के लिए लगा रहे क्यूआर कोड
तस्कर इंदाैर, महराष्ट्र और यूपी से पटना में ट्रांसपाेर्ट से स्प्रिट मंगवाते हैं और ब्रांडेड कंपनी की नकली विदेशी शराब बनाने के बाद बाेतल में शराब तस्कर क्यूआर काेड भी लगा देते हैं, ताकि पीने वालाें काे पता नहीं चले कि वह नकली है.
संवाददाता, पटना : मद्यनिषेध इकाई ने शनिवार की देर रात रामकृष्णानगर थाना के जकरियापुर स्थित मां अन्नपूर्णा ट्रांसपाेर्ट एजेंसी में छापेमारी कर 600 लीटर स्प्रिट बरामद करने के मामले में एक नयी जानकारी सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार इंदाैर, महराष्ट्र और यूपी से पटना में ट्रांसपाेर्ट से स्प्रिट मंगवाते हैं और ब्रांडेड कंपनी की नकली विदेशी शराब बनाने के बाद बाेतल में शराब तस्कर क्यूआर काेड भी लगा देते हैं, ताकि पीने वालाें काे पता नहीं चले कि वह नकली है. मद्य निषेध इकाई के निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सारण, माेतिहारी व बिहार के अन्य जिलाें में स्प्रिट से बनी नकली विदेशी शराब के पीने से कई लाेगाें की माैत हाे चुकी है. पटना समेत कई जिलाें में स्प्रिट से नकली शराब बनाने वालाें का एक बड़ा सिंडिकेट है. तस्कर एक लीटर स्प्रिट में करीब चार लीटर पानी, केमिकल, कलर आदि डालकर नकली शराब बना देते हैं. जब्त स्प्रिट इंदाैर से पटना सिटी के रहने वाले महेश के नाम से मंगवायी गयी थी. पुलिस ने माैके से एक अल्टो कार और एक बाइक बरामद की थी. जब्त कार बब्लू कुमर यादव के नाम से रजिस्टर्ड है. वहीं जब्त बाइक राजू कुमार चाैरसिया के नाम से रजिस्टर्ड है. बब्लू और राजू इसी गिराेह से जुड़े हैं. बरामद 600 लीटर स्प्रिट की कीमत करीब 3 लाख है. सारा खर्च लेकर एक बाेतल नकली शराब बनाने में करीब 200 रुपए का खर्च आता है. शराब तस्कर नकली शराब की बाेतल 600 से 800 रुपये में बेच देता है.
दरभंगा हाउस के पास खंडहर में छिपा कर रखी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
पटना. पीरबहोर थाने की पुलिस ने दरभंगा हाउस के समीप स्थित एक खंडहर मकान में छिपा कर रखी गयी 69 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया. साथ ही इस मामले में शराब तस्कर राहुल को गिरफ्तार किया गया है. राहुल शराब की खेप दियारा इलाके से मंगवाता था और खंडहर में ही जमीन के नीचे छिपा कर रख देता था. इसके बाद शराब की बोतलों को बेचता था. पुलिस को जानकारी मिल गयी और फिर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब की बोतलों को बरामद कर लिया. राहुल ने साथियों की जानकारी दी है. उन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है