ब्रेडा की ओर से लगायी जा रही सोलर लाइट की गुणवत्ता खराब

मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में व्यापक गड़बड़ियों को लेकर राज्य के मुखिया आंदोलन का मुड बना चुके हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 1:28 AM

पंचायत प्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की धमकी

मुखिया महासंघ की बैठक में लिया गया फैसला, छह जुलाई को सभी प्रखंडों में विशेष बैठक

संवाददाता,पटना

मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में व्यापक गड़बड़ियों को लेकर राज्य के मुखिया आंदोलन का मुड बना चुके हैं. बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के नेतृत्व में राज्य के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों संगठन के सभी नेताओं सोलर स्ट्रीट लाइट में धांधली का आरोप लगाया. संघ की बैठक बुधवार को पटना स्थित दारोगा राय पथ ट्रस्ट भवन में संपन्न हुई. बैठक के बाद मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि राज्यभर के मुखियाओं की मुख्यमंत्री से मांग है कि ब्रेडा द्वारा लगायी जा रही सोलर लाइट की गुणवात्ता पूरी तरह खराब है. सोलर लाइट में अधिकतर उन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जो चीनी कंपनियों द्वारा बनायी गयी हैं. बैठक में निर्णय हुआ कि ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर छह जुलाई को सभी प्रखंडों में मुखिया की विशेष बैठक होगी. सरकार को मांग पत्र के माध्यम से एक माह का समय दिया जायेगा नहीं तो राज्य स्तर पर बड़ा आंदोलन होगा.

श्री राय ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ब्रेडा द्वारा की जा रही गड़बड़ियों का खामियाजा निर्वाचित प्रतिनिधियों को भुगतना पड़ रहा है. एक तो यह योजना की रफ्तार इतनी कम है कि इसको पूरा करने में वर्षों का समय लग जायेगा. साथ ही इसकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. इधर, राज्य स्तर सोलर स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता के लिए कोई पारदर्शी व्यवस्था नहीं है. ब्रेडा के पास सोलर जांच के लिए कोई लैब नहीं है. डीपीआरओ और बीपीआरओ अनावश्यक हस्तक्षेप करते हुए खराब लाइट लगवाने का काम कर रहे हैं. पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को भ्रामक संदेश दिया जा रहा है कि मुखिया कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुखिया की मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने बैठक में बताया कि जहानाबाद जिला में बिना सोलर लाइट लगाये पंचायतों पर दबाव बनाकर भुगतान कराया जा रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सोलर लाइट को गुणवाता जांच के लिए सरकार लैब की स्थापना एवं सोलर लाइट लगाने के लिए एजेंसियों की बाध्यता समाप्त करे. इसे खुला बाजार या जेम पोर्टल से खरीदने की अनुमति दे. सोलर लाइट की गुणवाता मानक ब्रेडा से उपलब्ध करावें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version