पटना सहित सूबे के 15 स्टेशनों पर रखे जायेंगे क्वारेंटिन सेंटर बनाये गये ट्रेनों के डिब्बे

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 268 स्लीपर व जनरल डिब्बे को आइसोलेशन व क्वारेंटिन वार्ड में तब्दील किया है. अब इन डिब्बों को सूबे के 15 स्टेशनों पर रखा जायेगा, ताकि कोविड-19 के संदिग्धों व पीड़ितों का समुचित इलाज हो सके.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2020 4:25 AM

पटना : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 268 स्लीपर व जनरल डिब्बे को आइसोलेशन व क्वारेंटिन वार्ड में तब्दील किया है. अब इन डिब्बों को सूबे के 15 स्टेशनों पर रखा जायेगा, ताकि कोविड-19 के संदिग्धों व पीड़ितों का समुचित इलाज हो सके. रेलवे अधिकारियों की मानें, तो अगले दो-तीन दिनों में सभी चिह्नित स्टेशनों पर इन डिब्बों को रख दिया जायेगा, ताकि राज्य सरकार अपनी जरूरत के अनुरूप उपयोग कर सके.

आइसोलेशन कोच में बनाये गये चार हजार से अधिक बेडपूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए स्लीपर व जनरल डिब्बे में बेड बनाया है. इसके साथ ही मेडिकल उपकरणों को लगाने को लेकर वायरिंग भी दुरुस्त किया गया है. स्थिति यह है कि रेलवे की ओर से 268 डिब्बे में 42 सौ से अधिक बेड बनाये गये हैं, ताकि संदिग्ध व पीड़ित मरीज आसानी से रह सकें.

इसके साथ ही सभी डिब्बों में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफों के लिए अलग से केबिन विकसित किये गये हैं. यार्ड में रखे हैं डिब्बे दानापुर रेलमंडल में भी 55 डिब्बे को विकसित किया गया है, जो राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स व हार्डिंग पार्क यार्ड में खड़ी है. अब इन आइसोलेशन वार्ड वाली डिब्बे को पटना जंक्शन सहित सूबे के 15 स्टेशनों पर शीघ्र रखी जायेगी. इसमें सोनपुर, समस्तीपुर, कटिहार, नरकटियागंज, सहरसा, दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, बरौनी, रक्सौल, सीतामढ़ी और जय नगर शामिल है.

Next Article

Exit mobile version