विदेश से आने वाले अब सात दिन रहेंगे बोधगया में क्वारेंटिन, सात दिन घर पर
विदेश से आने वाले अब सात दिन रहेंगे बोधगया में क्वारेंटिन, सात दिन घर पर
पटना : विदेश से बिहार आने वाले प्रवासी व्यक्तियों को अब 14 दिन की जगह सात दिन ही क्वारेंटिन रहना होगा. बाकी सात दिन घर पर क्वारेंटिन रहेंगे. गृह विभाग ने बुधवार को प्रमंडल आयुक्त गया को इस संबंध में पत्र जारी किया है़ नोडल पदाधिकारी ने गृह विभाग से मार्गदर्शन मांगा था. विदेश में फंसे बिहार के लोगों को वंदे भारत मिशन के तहत लाया जा रहा है.
बोध गया आ रहे विदेश में फंसे प्रवासी बिहारियों के लिए जिला प्रशासन व एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां की गयी हैं. अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी ने वंदे भारत मिशन के नोडल पदाधिकारी प्रमंडलीय आयुक्त मगध को पत्र लिखा है. केंद्र सरकार ने इंस्टीट्यूटनल कोरेंटिन की अवधि 14 दिन से घटाकर सात दिनों तक करते हुये मेडिकल के आधार पर सात दिनों तक होम क्वारेंटिन कराने के निर्देश दिये थे.
गृह सचिव ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुये प्रमंडलीय आयुक्त का मार्गदर्शन किया है. अब विदेश से आने वालों को बोध गया में वंदे मातरम मिशन के तहत विदेश से आने वालों को सात दिन तक क्वारेंटिन भुगतान के आधार और शेष सात दिन घर में क्वारेंटिन कराना होगा.