कैंपस : शेखपुरा में एक घंटा परीक्षा के बाद अचानक से बदल दिया प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट

राज्य के 35 जिलों में नीट यूजी 2024 का आयोजन हुआ. इस दौरान कई सेंटर्स पर समस्या सामने आयी है. कई केंद्रों पर हिंदी के बजाय अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र दे दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 7:53 PM

– 5:20 के बदले 6:20 बजे समाप्त हुई परीक्षा

संवाददाता, पटना:

राज्य के 35 जिलों में नीट यूजी 2024 का आयोजन हुआ. इस दौरान कई सेंटर्स पर समस्या सामने आयी है. कई केंद्रों पर हिंदी के बजाय अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र दे दिया गया. इससे हिंदी माध्यम के स्टूडेंट्स काफी नाराज हुए. वहीं, शेखपुरा जिले में डीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक घंटे के बाद अचानक से प्रश्नपत्र बदल दिया गया. इससे परीक्षार्थियों को परेशानी हुई. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद परीक्षार्थियों के द्वारा जब प्रश्न का उत्तर बना लिया गया, तो ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र वापस मांग लिया गया. परीक्षार्थियों को इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया. फिर दूसरा प्रश्नपत्र दिया गया और इस पर परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर दिये. एक घंटे बाद प्रश्नपत्र बदलने को लेकर अतिरिक्त समय भी परीक्षार्थियों को दिया गया और 5:20 शाम में परीक्षा खत्म होने के बजाय 6:20 में परीक्षा खत्म हुई. परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं इस संबंध में होती रहीं. लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इस संबंध में परीक्षा केंद्र की अधीक्षक सुधा झा ने बताया कि ऊपर से आदेश आने पर ऐसा किया गया है.

बायोब्रेक के नये नियम लागू होने से कई सेंटरों पर परीक्षा रद्द होने से बची

एनटीए के अधिकारी ने बताया कि देश और विदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में एनटीए के नियमों के तहत नीट के लिए एक साथ डेढ़ बजे के आसपास सभी परीक्षा केंद्रों के गेट बंद हो गये थे. एनटीए ने पहली बार नियमों में बदलाव करते हुए नीट यूजी 2024 के पहले एक घंटे और अंतिम के आधे घंटे में बायोब्रेक पर रोक लगा दी है. इसी कारण कोई भी छात्र अपनी सीट से नहीं उठ सकता था. सभी सेंटर पर जैमर से निगरानी हुई. विकल्प के रूप में पहली बार कम्युनिकेशन के लिए सैटेलाइट फोन इस्तेमाल किये गये. नयी दिल्ली सेंटर से सेटेलाइट फोन से ही कम्युनिकेशन की व्यवस्था सभी सेंटर के लिए की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version