13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी पुनर्परीक्षा में सेम पैटर्न पर पूछे गये प्रश्न, 13 दिसंबर की तुलना में आसान थे प्रश्न

बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर केंद्र की रद्द परीक्षा की पुनर्परीक्षा शनिवार को पटना स्थित 22 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई.

संवाददाता, पटना

बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर केंद्र की रद्द परीक्षा की पुनर्परीक्षा शनिवार को पटना स्थित 22 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. विभिन्न परीक्षा केंद्रों से परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि 13 दिसंबर को पूछे गये प्रश्न के आधार पर ही इस बार भी प्रश्न पूछे गये थे. प्रश्न आसान थे. महंथ हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय से परीक्षा देकर निकलने वाले राहुल ने बताया कि जिस अनुसार 13 दिसंबर को प्रश्न पूछे गये थे उसी के अनुसार प्रश्न पूछे गये. प्रश्न को आसान कह सकते हैं. वहीं, परीक्षार्थी अनूप सिन्हा ने भी सवालों को आसान बताया. वहीं, प्रशांत किशोर के साथ बैठे कुछ बीपीएससी अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है. परी

दिल्ली की ट्रेनों से आने वाले अधिकांश परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा

कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन में लेट लतीफी के कारण काफी अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गये. श्रमजीवी एक्सप्रेस के तीन घंटे लेट आने से अधिकांश परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी. परीक्षा 12 बजे से दो बजे तक होनी थी. सुबह 9:30 बजे से एंट्री शुरू हुई थी. 11 बजे के बाद आने वालों को प्रवेश नहीं दिया गया. कई केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन से लेट पहुंचे अभ्यर्थी विनती करते रह गये, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. उम्मीदवारों की संख्या परीक्षा केंद्र पर काफी कम देखने को मिली. वहीं, बलिया की तरफ से सड़क मार्ग से आने वाले कई परीक्षार्थियों की परीक्षा जाम के कारण छूट गयी. रितेश कुमार ने बताया कि सड़क मार्ग काफी जाम था. आरा से पटना पहुंचने में छह घंटे लगे. इस कारण परीक्षा छूट गयी. पांच मिनट देर से केंद्र पर पहुंचा था, लेकिन प्रवेश नहीं मिला.

प्रश्न ज्यादा फैक्चुअल था

चाणक्य आइएएस एकेडमी के डॉ कृष्णा सिंह ने बताया कि इस बार का बीपीएससी का प्रश्न देखने से ऐसा लग रहा है कि प्रश्न ज्यादा फैक्चुअल थे. जिन लोगों ने फैक्ट से रिलेटेड तैयारी कि होगी उनको फायदा हुआ होगा. अगर इतिहास की बात करें, तो लगभग तीनों सेक्शन से कुल 34 से 35 प्रश्न पूछे गये हैं, जिसमे मॉडर्न से लगभग 23 प्राचीन इतिहास से आठ और मध्यकालीन इतिहास से तीन से चार प्रश्न पूछे गये हैं. वहीं, पॉलिटिकल साइंस के सेक्शन से भी फैक्ट आधारित लगभग 15 प्रश्न पूछे गये हैं, जबकि भूगोल से लगभग 15 से 16 प्रश्न पूछे गये हैं. वहीं, विज्ञान के सेक्शन से लगभग 27 से 28 प्रश्न देखने को मिल रहे हैं जो तथ्यात्मक प्रश्न हैं. मैथ और रीजनिंग से लगभग सामान्य स्तर के आठ से नौ प्रश्न पूछे गये.

13 दिसंबर की परीक्षा से आसान प्रश्न पूछे गये

बीपीएससी एक्सपर्ट गुरु रहमान ने बताया कि 13 दिसंबर को बीपीएससी द्वारा ली गयी परीक्षा से भी एग्जाम में आसान प्रश्न पूछे गये हैं. ऐसे प्रश्न गैंगमैन की परीक्षा में भी पूछे नहीं जाते हैं. उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि बिहार में सर्वाधिक मक्का का उत्पादन कहां होता है? बिहार के किस जिले में लीची होती है?

डीएम ने सफल आयोजन पर परीक्षार्थियों को दी बधाई

परीक्षा को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी अवकाश कुमार ने वरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जाया लिये थे. उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों, पुलिस बल व परीक्षार्थियों को बधाई दी है. डीएम ने कहा कि परीक्षा के लिए पटना सदर अनुमंडल में 15,दानापुर अनुमंडल में तीन व पटना सिटी अनुमंडल में चार परीक्षा केंद्र थे. परीक्षा में 5943 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी. परीक्षा शुरू होने से पहले डीएम व एसएसपी ने परीक्षार्थियों से बातचीत कर फीडबैक लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें