रेल सुविधाओं व इंजीनियरिंग कलस्टर के बारे में उठे सवाल
केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि बिहार में अब तक कोई इंजीनियरिंग क्लस्टर परियोजना नहीं है.
डॉ भीम सिंह के सवाल पर अश्विनी वैष्णव व जितिन ने दिये जवाब
संवाददाता, पटना
केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि बिहार में अब तक कोई इंजीनियरिंग क्लस्टर परियोजना नहीं है. जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश के नागरिकों को बेहतर यात्री और माल यातायात सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार की गयी है. यात्रियों को रेलयात्रा के दौरान अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. दोनों मंत्री राज्यसभा सदस्य डॉ भीम सिंह के अलग-अलग सवालों का जवाब दे रहे थे. रेल मंत्री श्री वैष्णव ने बताया कि मार्च 2024 तक पूर्व मध्य रेलवे में 73,555 करोड़ रुपये की लागत से कुल 4230 किलोमीटर लंबाई की कुल 53 रेल परियोजनाएं अनुमोदन और निर्माण की प्रक्रिया में हैं. इसमें 24 नयी लाइन, एक आमान परिवर्तन और 28 दोहरीकरण शामिल हैं. इनमें 934 किलोमीटर लंबाई का काम पूरा हो गया है. जितिन प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब समेत कुछ राज्यों में इंजीनियरिंग क्लस्टर परियोजनाएं चल रही हैं, लेकिन बिहार में ऐसी कोई परियोजना स्थापित नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है