30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पीपीयू : प्राचार्य की स्थायी नियुक्ति पर सीनेट की बैठक में उठे सवाल

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक शनिवार को जेडी वीमेंस कॉलेज में हुई. इस बैठक में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल हुए

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एलएलबी कोर्स का उठा मुद्दा

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक शनिवार को जेडी वीमेंस कॉलेज में हुई. इस बैठक में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल हुए. बैठक में प्राचार्यों की स्थायी नियुक्ति को लेकर प्रभावी ढंग से सवाल उठाये गये. एमएलसी संदीप सौरव ने सवाल उठाते हुए कहा कि नियम के विरुद्ध प्राचार्यों को प्रभारी प्राचार्य बनाया जा रहा है. उन्होंंने कहा कि कॉलेज यूनिट के वरीय शिक्षक को पहले मौका दिया जाना चाहिए. वरीयता को आधार नहीं मानते हुए अनदेखी की जा रही है. वहीं इस मामले पर कुलपति प्रो आरके सिंह ने कहा कि पहले कोई भी शिक्षक विश्वविद्यालय के ही होते हैं. बाद में वे किसी कॉलेज यूनिट के शिक्षक होते हैं. विश्वविद्यालय अपने अनुसार किसी भी सीनियर शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य बना सकता है. मामले को बढ़ता देखे कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जायेगी. वहीं कई प्राचार्यों ने कहा कि छात्र नेता नामांकन में अपना हिस्सा चाहते हैं और वे लोग ही गलत संदेश फैला रहे हैं. इस बात का सीनेट सदस्य राधेश्याम ने पुरजोर विरोध किया.

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एलएलबी कोर्स का उठा मुद्दा

कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य प्रो इंद्रजीत राय ने बताया कि 1962 से लॉ फैकल्टी के लिए 12 पद शिक्षकों के लिए सृजित थे. वर्तमान में सारे शिक्षक सेवानिवृत्त हो गये हैं. नये शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पायी है. यहां के पदों को शून्य कर दिया गया है. कॉलेज के प्राचार्य ने विवि और सरकार को पत्र भेजकर पद सृजित कर नियुक्ति की मांग की थी. यह मामला कुलाधिपति के समक्ष रखा रखा गया. कुलाधिपति ने आश्वासन दिया कि जल्द इसपर कार्य किया जायेगा.

जेडी वीमेंस कॉलेज के पास छात्रों ने किया प्रदर्शन

पीपीयू के विभिन्न कॉलेजों के छात्र नेताओं ने जेडी वीमेंस कॉलेज के गेट के बाहर शनिवार को प्रदर्शन कर विभिन्न मुद्दों पर विरोध जताया. छात्रों ने आरोप लगाया गया कि डीन डॉ एके नाग विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटा, दिव्यांग कोटा सहित अन्य कोटा से नामांकन की प्रक्रिया को भी खत्म करना चाहते हैं. आंदोलन का नेतृत्व कॉमर्स कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष विकास बॉक्सर ने किया. आंदोलन में अनुराग हर्ष, राहुल कुमार, बीडी कॉलेज अध्यक्ष रंजन कुमार, आरकेडी कॉलेज अध्यक्ष लालू कुमार, राहुल कुमार, गौतम विरासत, रितेश कुमार, समर्थ दुबे, शिबू, आदित्य राज समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें