नीट यूजी 2025 में पीसीबी ग्रुप से 11वीं व 12वीं से 79 चैप्टर से पूछे जायेंगे प्रश्न

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने नीट यूजी 2025 का सिलेबस जारी कर दिया है. अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूजीएमइबी) ने वर्ष 2024 के ही सिलेबस को मंजूरी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:32 PM
an image

संवाददाता, पटना

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने नीट यूजी 2025 का सिलेबस जारी कर दिया है. अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूजीएमइबी) ने वर्ष 2024 के ही सिलेबस को मंजूरी दी है. मंजूरी के बाद एनएमसी ने सिलेबस को वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ व nmc.org.in पर जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स संशोधित सिलेबस वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी (पीसीबी) से 11वीं व 12वीं से 79 चैप्टर से प्रश्न पूछे जायेंगे. इस बार भी मेडिकल साइंस के लिए जरूरी जूलॉजी के महत्वपूर्ण पार्ट डायजेस्टिव सिस्टम और टिश्यू से प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे. अगले साल नीट यूजी का आयोजन चार मई को होगा. नीट यूजी के माध्यम से ही एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, नर्सिंग और अन्य यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं. गोल इंस्टीट्यूट के एमडी बिपिन कुमार ने कहा कि पीसीबी से 11वीं व 12वीं के अब 79 चैप्टर से नीट यूजी 2025 में सवाल पूछे जायेंगे.

720 अंकों का होगा पेपर

गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि नीट 720 अंकों का ही होगा और परीक्षा का पैटर्न अब नये संशोधित सिलेबस के अनुसार होगा. एक प्रश्न चार अंक का होगा व प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी चारों विषयों में सेक्शन ए में 35 और सेक्शन बी में 15 प्रश्न दिये जायेंगे. इन 15 में से कोई 10 प्रश्न हल करने होंगे. विद्यार्थियों को 200 में से 180 प्रश्न हल करने होंगे. इस तरह पेपर 720 अंकों का होगा. इसके लिए तीन घंटे 20 मिनट का समय दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version